गया: बिजली विभाग की जेइ ज्योति कुमारी के साथ छेड़छाड़ व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोपित सहायक अभियंता (विद्युत) अविनाश आनंद को गुरुवार को सीजेएम राजेश नारायण सेवक पांडेय के कोर्ट ने जमानत दे दी.
गौरतलब है कि 25 अप्रैल को कोर्ट में जमानत याचिका पर सुनवाई हुई थी. दोनो पक्षों की बहस के बाद कोर्ट ने एक मई को अगली सुनवाई तय की. केस डायरी भी पेश करने का आदेश दिया गया था.
ज्योति ने अविनाश पर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने व नौकरी नहीं करने देने की धमकी देने का आरोप लगा कर 20 अप्रैल को केस दर्ज कराया था. इसके बाद अविनाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. दोनों अधिकारी मानपुर में बिजली विभाग में पदस्थापित हैं.