21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम में कोताही पर होगी कार्रवाई

गया: लोक सेवाओं में आनेवाले आवेदनों का निबटारा समय सीमा के भीतर करें. नहीं तो इस मामले में दोषी पाये जानेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने प्रमंडलीय अधिकारियों की बैठक में कहीं. बैठक पहले प्रमंडल कार्यालय फिर बाद में जिला समाहरणालय के सभागार में […]

गया: लोक सेवाओं में आनेवाले आवेदनों का निबटारा समय सीमा के भीतर करें. नहीं तो इस मामले में दोषी पाये जानेवाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उक्त बातें बुधवार को प्रमंडलीय आयुक्त आरके खंडेलवाल ने प्रमंडलीय अधिकारियों की बैठक में कहीं.

बैठक पहले प्रमंडल कार्यालय फिर बाद में जिला समाहरणालय के सभागार में हुई. कमिश्नर ने कहा कि जन शिकायत में आनेवाले आवेदनों का सभी स्तर पर मिलान कराने से निबटारे में तेजी आयेगी. एक व्यक्ति एक कार्य के लिए शिकायत कई स्तर पर करता है.

इस कारण आवेदनों की संख्या बढ़ जाती है. राजस्व की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि भूमि का मूल्य तय करते समय नक्शा को ध्यान से देखें और सही तरीके से रेट तय करें. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने समीक्षा में बताया कि अवैध सामान के लिए रेड किया जा रहा है.
खनन विभाग को आय बढ़ाने के निर्देश दिया गया. कल्याण विभाग के पदाधिकारी ने आयुक्त को जानकारी दी कि आनलाइन फार्म भरने पर कई त्रुटि हो गयी है. इस कारण छात्रवृत्ति बांटने में अधिक समय लग रहा है.

समीक्षा में औरंगाबाद के डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन कार्यक्रम में लक्ष्य अधिक दिया गया है. आयुक्त ने कहा कि रोगियों को रेफर करते समय प्रोटोकॉल का ख्याल रखा जाना चाहिए. समीक्षा में यह भी बताया गया कि गया व अरवल में दवा की कमी है. समीक्षा बैठक में सभी जिले के डीएम, डीडीसी, एडीएम, एसडीसी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें