गया: समाहरणालय के सभागार में रविवार को जिला प्रशासन व प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक डीएम बाला मुरुगन डी की अध्यक्षता में हुई. इसमें डीएम ने कहा कि पितृपक्ष मेले की तैयारी ठीक-ठाक चल रही है. उन्होंने सफाई के लिए अगले दो महीनों की तिथि कार्ययोजना उपलब्ध कराने के साथ नगर निगम के कार्यो में सुधार लाने का निर्देश दिया.
इधर, एसएसपी गणोश कुमार ने कहा कि बोधगया में हुए बम विस्फोट के बाद विष्णुपद समेत अन्य मंदिरों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में सहयोग करनेवाले स्वयंसेवकों की सूची संबंधित थाने में उपलब्ध करायी जाये, जिन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पितृपक्ष मेले में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किये जायेंगे. इस बार मेटल डिटेक्टर का प्रयोग सभी जगह किये जायेंगे. मेले के समय भीड़-भाड़ वाले स्थान, बस स्टैंड व तालाबों पर सीसीटीवी लगाये जायेंगे. बैठक में पेयजल आपूर्ति पर संतोष जताया जायेगा.
मंगला गौरी की टंकी को नौ से 11 अगस्त के बीच करायी जायेगी. स्टेशन पर चार अतिरिक्त नल लगाये जायेंगे. बैठक में डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, सिटी एसपी चंदन कुमार कुशवाहा, सिविल सजर्न, विभिन्न विभागों के अधिकारी, साहित्यकार गोवर्धन प्रसाद सदय, समाजसेवी शिवराम डालमिया, समाजसेवी शिव वचन सिंह आदि मौजूद थे.
लगातार बिजली देने की मांग
विष्णुपद इलाके में लगातार बिजली आपूर्ति करने की मांग उठी. इस पर डीएम ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को हर शुक्रवार को मेला संबंधी बिजली कार्य की रिपोर्ट देने को कहा. उन्होंने मेला क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट ठीक कराने का निर्देश भी डीएम ने दिया. उन्होंने आवासन स्थल समेत अन्य स्थलों पर शौचालय बनाने के साथ जिला परिवहन पदाधिकारी को परिवहन व्यवस्था करने की योजना बनाने का निर्देश दिया.