गया: बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ की जिला इकाई की बैठक रविवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें सर्वसम्मति से 17 जुलाई को जिला प्रशासन के विरुद्ध आंबेडकर पार्क में धरना देने का निर्णय लिया गया.
इससे पूर्व वे सामूहिक इस्तीफा देने के बाद मशाल जुलूस कर चुके हैं. ज्ञातव्य हो कि बाराचट्टी प्रखंड की बजरकर व सरवां पंचायत के रोजगार सेवकों (पीआरएस) को बरखास्त करने के विरोध में विभिन्न पंचायतों में कार्यरत 228 पीआरएस ने गत पांच जुलाई को सामूहिक इस्तीफा दिया था, जिसे डीडीसी ने अस्वीकार कर दिया है. उन्होंने पंचायत सचिव को प्रभार सौंपते हुए विधिवत व व्यक्तिगत रूप से त्यागपत्र देने को कहा है. अन्यथा दंडाधिकारी की उपस्थिति में इंवेंटरी के आधार पर पंचायत सचिव को प्रभार दिलवा कर स्थायी रूप से सभी पीआरएस को पदमुक्त कर दिया जायेगा.
इस आदेश के बाद जिले के सभी पीआरएस चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार ने की.