गया: मोहड़ा प्रखंड के सेवतर उच्च विद्यालय के प्रांगण में प्रखंड जदयू के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष आनंदी सिंह ने की. इस अवसर पर विधायक डॉ कृष्णनंदन यादव ने कहा बिहार की राजनीति बदल गयी है.
नीतीश कुमार न्याय के साथ विकास में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य पार्टी को मजबूत करना है. स्वाभिमान की खातिर जदयू भाजपा से अलग हुई है. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह नवादा के संगठन प्रभारी डॉ राम कुमार मेहता ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिए बूथ कमेटी बनायी जायेगी.
साथ ही अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ने अतिपिछड़ों को गोलबंद करने पर बल दिया. मौके पर अमिरक शर्मा, अरविंद सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय यादव, प्रवीण यादव, बाबू लाल सिंह, अंबुज कुशवाहा, राम सकल राजवंशी, बाला नंद सिंह, अंबज कुशवाहा, पवन पटेल, उमेश यादव, श्रवण कुमार यादव, श्रवण चंद्रवंशी, अनुज सिंह, बालेश्वर मांझी आदि मौजूद थे.