गया: पूर्व सांसद रामस्वरूप राम की चौथी पुण्यतिथि कोइली पोखर मोहन नगर में बुधवार को मनायी गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि रामस्वरूप राम प्रखर वक्ता, कर्मयोगी व सामाजिक व्यक्ति थे.
वह गया संसदीय क्षेत्र का 10 वर्ष तक प्रतिनिधित्व किया तथा अपने कार्यकाल के दौरान लोकसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इसमें निर्णय लिया गया कि चार जून को राम की जन्मदिन कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में मनाया जायेगा.
इस मौके पर रंजीत सिंह, डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, जय कुमार पालित, बालीक राम, राम शंकर स्वरूप, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी, विजय कुमार मिठु, शिवशंकर प्रसाद सिंह, मुकेश कुमार, डॉ अहमद हुसैन, डॉ हामिद हुसैन, आजाद खां समेत अन्य मौजूद थे.