गया: मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव के पास बुधवार को ट्रक की चपेट में आने मोटरसाइकिल सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया. घायल युवक विशुनगंज गांव का रमेश यादव है.
रमेश के सिर व पैर में गंभीर चोटें आयी हैं. लोगों ने बताया कि सिकड़िया मोड़ की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक व बाइपास रोड की तरफ से आ रहे ट्रक की पहाड़पुर मोड़ के पास आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया.