गया: कुहासे व ठंड से गया जंकशन से होकर गुजरनेवाली कई एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. ट्रेनें 20-20 घंटे तक लेट हो रही हैं. कई ट्रेनों को तो रद्द कर दिया गया है.
इधर, ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. पूछताछ काउंटर से बार-बार ट्रेनों के बारे में सूचना दी जा रही है. ठंड की सर्वाधिक मार नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों को ङोलना पड़ रहा है.
जानकारी लेकर ही घर से निकलें: एक्सप्रेस ट्रेनें 15 से 20 घंटे तक लेट चल रही हैं. ऐसी ट्रेनों से यात्र करनेवाले यात्रियों को रेलवे पूछताछ या फिर इंटरनेट के माध्यम से पूरी जानकारी लेकर ही घर से निकलना चाहिए. इससे फायदा होगा कि उन्हें ठंड में स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.