गया: बिहार सेंट्रल यूनिवर्सिटी (सीयूबी) में क्रिसमस व नये साल की छुट्टी के मद्देनजर 25 दिसंबर से एक जनवरी तक पठन-पाठन बंद रहेगा. सीयूबी में अब दो जनवरी से पढ़ाई-लिखाई होगी.
यह जानकारी प्राध्यापक कमलाकांत झा ने दी. उन्होंने बताया कि यहां के छात्र ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी यूथ फेस्टिवल में भाग लेने रांची यूनिवर्सिटी जायेंगे. इस बार इंटर क्लास (अंतरवर्गीय) कंपीटीशन कराया गया है. इसका प्रेजेंटेशन चार जनवरी को होगा.
पांच जनवरी को रांची यूनिवर्सिटी में यूथ फेस्टिवल में भाग लेने चयनित छात्र-छात्रएं जायेंगे. इस फेस्टिवल में फोक डांस, नाटक व क्विज की तैयारी कर सीयूबी पटना व गया ब्रांच के चयनित छात्र-छात्रएं जायेंगे. नाटक का थीम चाइल्ड लेबर पर आधारित है. हालांकि, यूथ फेस्टिवल में वाद-विवाद, कोलाज, पेंटिंग, रंगोली, शास्त्रीय संगीत व नृत्य, सामूहिक व एकल नृत्य, नाटक व एकांकी आदि कलाओं की प्रस्तुति होगी.