बोधगया : बुद्ध की ज्ञानस्थली पर बम विस्फोट कर सांस्कृतिक धरोहर का नुकसान पहुंचाया गया है. अब श्रद्धालुओं की संख्या में कमी न हो, इसकी चिंता सताने लगी है. ये बातें केंद्रीय संसदीय कार्य (राज्य) मंत्री राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को महाबोधि मंदिर का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं.
उन्होंने कहा कि विश्व के कई देशों के श्रद्धालु यहां आते हैं और अहिंसा का संदेश लेकर जाते हैं. उन्होंने बम–विस्फोट को गंभीर मामला बताते हुए इस पर आश्चर्य भी जताया. कहा, बम विस्फोट से पर्यटन उद्योग को झटका लगा है. अब यह सुनिश्चित करने का प्रयास करना चाहिए कि पर्यटकों की संख्या में कमी न हो. घटना की जांच केंद्र व राज्य सरकार संयुक्त रूप से कर रही है. केंद्रीय एजेंसी भी जांच कर रही है. जल्दबाजी में निदरेष लोगों को पकड़ना ठीक नहीं है.जांच में एनआइए पर दबाव बनाना भी ठीक नहीं. वह अपना काम कर रही है. खुफिया सूचना के बावजूद सुरक्षा में चूक के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब विवाद में पड़ने से कोई फायदा नहीं है. इससे पहले श्री शुक्ला ने महाबोधि मंदिर के गर्भगृह में पूजा–अर्चना की और बोधि वृक्ष के नीचे, स्तूप घर व तारा मंदिर का मुआयना किया. श्री शुक्ला के साथ बिहार कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि रजनीश कुमार सहित कई नेता व समर्थक मौजूद थे.