31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों की पढ़ाई भगवान भरोसे

* एक शिक्षामित्र के सहारे 274 बच्चों का भविष्य * हाल उर विशुनपुर के उत्क्रमितउच्च विद्यालय का ।। विजय पांडेय ।। टिकारी : प्रखंड के उर विशुनपुर स्थित विद्यालय को उत्क्रमित कर वर्ष 2011-12 में उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय तो बना दिया गया. लेकिन, यहां पढ़नेवाले बच्चों को भगवान का ही सहारा है. अब एक […]

* एक शिक्षामित्र के सहारे 274 बच्चों का भविष्य

* हाल उर विशुनपुर के उत्क्रमितउच्च विद्यालय का

।। विजय पांडेय ।।

टिकारी : प्रखंड के उर विशुनपुर स्थित विद्यालय को उत्क्रमित कर वर्ष 2011-12 में उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय तो बना दिया गया. लेकिन, यहां पढ़नेवाले बच्चों को भगवान का ही सहारा है. अब एक शिक्षा मित्र आखिर क्या करे.

यहां नामांकित 274 बच्चों को पढ़ाये, स्कूल की व्यवस्था संभाले या बैठकों में शामिल होने कार्यालय जाएं. कई बार विद्यालय के काम से एकमात्र शिक्षा मित्र को कभी प्रखंड, तो कभी जिला मुख्यालय जाना पड़ता है. ऐसे में विद्यालय बंद हो जाता है. सो बच्चे भगवान के सहारे ही पढ़ रहे हैं. अब ऐसे में उनका भविष्य भी भगवान के ही सहारे है. अब अगर हम इस विद्यालय की व्यवस्था पर गौर करें, तो और भी चौकानेवाली बातें सामने आती हैं.

यहां कमरे तो कुल 10 हैं, लेकिन चहारदीवारी अधूरी है. स्कूल में दो शौचालय बनाये गये हैं, लेकिन उनके दरवाजे गायब हैं. एक की सीट भी गायब है. यहां पानी के लिए दो चापाकल लगाये गये हैं. इनमें से एक चालू है. लेकिन, उससे शुद्ध पानी नहीं मिल पाता. एक चापाकल को असामाजिक तत्वों ने खोल कर गायब कर दिया है. ग्रामीण कहते हैं कि यह हाइस्कूल हैं या मिडिल, कुछ समझ में नहीं आता.

हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के नाम पर बहलाफुसला दिया जाता है. कई ग्रामीणों ने इस विद्यालय पर सवालिया निशान उठाते हुए कहा कि एक ओर विधायक क्षेत्र में चौमुखी विकास के दावे करते थकते नहीं हैं और दूसरी ओर बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा भी नसीब नहीं है.


* इस
स्कूल में गुणात्मक शिक्षा देने का दावा खोखला साबित हो रहा है. यहां के बच्चों को यह नहीं पता कि वे हाइस्कूल में पढ़ रहे हैं या मिडिल स्कूल में. प्रशासन को इस दिशा में अविलंब कार्रवाई करनी चाहिए.

डॉ सुरेंद्र कुमार, प्रखंड भाजपा महामंत्री


* यहां
नामांकित छात्रों की संख्या 274 है. इस संबंध में कई बार पदाधिकारियों को अवगत कराया गया. लेकिन, अब तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं की गयी.

कुमारी ज्ञान्ति सिन्हा, शिक्षा मित्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें