22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिये टिप्स: एमयू के प्रोवीसी ने युवाओं को किया उत्साहित, सही प्रयास से ही सफलता

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में मंगलवार को लगे नियोजन सह परामर्श मेले का उद्घाटन कर अभ्यर्थियों को उत्साहित करते हुए एमयू के प्रति कुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि सही मन से किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाती है. उन्होंने कहा कि सोच को हमेशा ऊंचा रखने की जरूरत है. […]

बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन में मंगलवार को लगे नियोजन सह परामर्श मेले का उद्घाटन कर अभ्यर्थियों को उत्साहित करते हुए एमयू के प्रति कुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद ने कहा कि सही मन से किया गया प्रयास निश्चित रूप से सफलता दिलाती है. उन्होंने कहा कि सोच को हमेशा ऊंचा रखने की जरूरत है.

उस दिशा में सार्थक प्रयास करने के बाद सफलता हमेशा आपके आसपास ही नजर आयेगी. प्रति कुलपति ने युवाओं व विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि हर किसी को बराबर समय (24 घंटे) मिलता है. अब इसमें से कौन कितना सही दिशा व सकारात्मक कार्य के लिए लगाता है, यह व्यक्ति पर निर्भर करता है.

प्रो वीसी ने कहा कि टाइम, मनी व एनर्जी के बल पर हम सफल व्यक्ति बन सकते हैं. उन्होंने युवाओं व छात्र-छात्रओं को 24 घंटे का रूटीन तैयार करने व प्लान के अनुरूप काम करने की नसीहत दी. नियोजन के संदर्भ में उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में कोई भी व्यक्ति किसी भी पद को हासिल कर सकता है. इसके लिए उसमें लगन व योग्यता होने की जरूरत है.

उन्होंने इसके लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का भी जिक्र किया. उन्होंने नियोजन मेले में आये अभ्यर्थियों को कहा कि किसी भी मंजिल के लिए पहली सीढ़ी, तो चढ़नी ही होगी. अगर आपको लगता है कि आपके परिवार को आपसे आर्थिक सहयोग की जरूरत है, तब छोटे-बड़े काम के चक्कर में न पड़ें. पहले पड़ाव के रूप में आपके लायक जो भी नौकरी मिल रही है, उसे अपनायें व ईमानदारी और लगन के साथ आगे बढ़ते जायें. प्रति कुलपति ने नौकरी मिलने के बाद वेतन से प्राप्त रुपये के सदुपयोग व दुरुपयोग करने को लेकर भी कई उदाहरण प्रस्तुत कर युवाओं का मार्गदर्शन किया. उन्होंने कहा कि ठोस धरातल पर नींव रखें और ऊंची उड़ान भरने के लिए तैयार रहें. मौके को हाथ से जाने न दें व सतत प्रयास करते रहें. इस अवसर पर उपनिदेशक, नियोजन एसएस त्रिपाठी, नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें