31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू के प्रशासकीय भवन के पास गंदगी

फोटो- 06- प्रशासकीय भवन के समीप स्थित पार्क के किनारे फैली गंदगी कुलपति व अन्य पदाधिकारियों ने कभी शुरू किया था स्वच्छ भारत अभियान हर दिन पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं का होता है आना-जाना संवाददाता, बोधगया कभी स्वच्छ भारत अभियान मिशन को आगे बढ़ाने के लिए झाड़ू उठानेवाले कुलपति व अन्य पदाधिकारियों की नजर […]

फोटो- 06- प्रशासकीय भवन के समीप स्थित पार्क के किनारे फैली गंदगी कुलपति व अन्य पदाधिकारियों ने कभी शुरू किया था स्वच्छ भारत अभियान हर दिन पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं का होता है आना-जाना संवाददाता, बोधगया कभी स्वच्छ भारत अभियान मिशन को आगे बढ़ाने के लिए झाड़ू उठानेवाले कुलपति व अन्य पदाधिकारियों की नजर के सामने एमयू में गंदगी का अंबार लगा है. एमयू के प्रशासकीय भवन के समीप स्थित पार्क व सड़क के किनारे दुर्गंध देनेवाले कूड़ा-कचरे का ढेर लगा है. साफ-सफाई के लिए न तो एमयू प्रशासन सजग दिख रहा है और न ही नगर पंचायत इसके प्रति तत्पर है. इस सड़क से एमयू के पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं का हर वक्त आना-जाना लगा रहता है. गौरतलब है कि मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक, प्रति कुलपति प्रो कृतेश्वर प्रसाद, डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह, प्रोक्टर डॉ कपिलदेव सिंह, कुलसचिव डॉ डीके यादव व अन्य पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ ब्रजेश राय व उनके स्वयंसेवकों की पहल पर एमयू कैंपस में साफ-सफाई को लेकर झाड़ू लगाया था. वीसी ने कहा था कि स्वच्छ वातावरण में ही स्वच्छ ढंंग से पढ़ाई-लिखाई संभव है. पर, कुछ ही माह के बाद एमयू कैंपस में गंदगी का अंबार लगने लगा है और एमयू प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. कई मर्तबा यह भी देखा गया है कि इस सड़क से गुजर रहे छात्र-छात्राओं को नाक बंद कर आगे बढ़ना पड़ता है. इससे इनके स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें