– लंबी दूरी आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट,यात्री परेशान-नयी दिल्ली -गया महाबोधि व अजमेर -सियालदह एक्सप्रेस 21 घंटे लेट गया जंकशन पहुंचेगीसंवाददाता,गयाकुहासे व ठंड से गया जंकशन से होकर गुजरने ने वाली मंगलवार को कई एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. वहीं, नयी दिल्ली से गया आने वाली 12398 नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस 21 घंटे लेट पहुंचने के कारण मंगलवार को गया जंकशन नयी दिल्ली जाने वाली 12397 महाबोधि एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया. यात्रियों में एक्सप्रेस टे्रनों की लेट-लतीफी से हलकान दिखें. ट्रेनों के लेट आने की बार-बार पूछताछ काउंटर से घोषणा किया जा रहा था. खास करके दिल्ली की ओर से आने वाली ट्रेनें काफी लेट होकर गया से गुजरी है. कुहासे व ठंड के कारण गया जंकशन से लंबी दूरी की कई एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरने वाली काफी लेट चल रही है. इसके लिए यात्रियों को ट्रेनें ससमय पहुंचने की पूछताछ व इंटरनेट से जानकारी प्राप्त कर ले. ताकि जंकशन पर इंतजार करने के वजह अपने घर में ही रहे. इससे यात्रियों को जंकशन पर ट्रेन के इंतजार में न बैठना पड़ेगा. कई एक्सप्रेस ट्रेनें डाउन में लेट चली12818झारखंड स्वर्णजयंती एक्सप्रेस14 घंटे लेट12988अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस21 घंटे लेट12398नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस21 घंटे लेट 12312कालका हावड़ा मेल दो घंटे लेट12176 चंबल हावड़ा एक्सप्रेस दो घंटे लेट 12382 नयी दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 19 घंटे लेट 12308 जोधपुर -हावड़ा एक्सप्रेस सात घंटे लेट 12876 नीलांचल एक्सप्रेस 10 घंटे लेट
BREAKING NEWS
गया से नयी दिल्ली जाने वाली महाबोधि एक्सप्रेस रद्द
– लंबी दूरी आने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें लेट,यात्री परेशान-नयी दिल्ली -गया महाबोधि व अजमेर -सियालदह एक्सप्रेस 21 घंटे लेट गया जंकशन पहुंचेगीसंवाददाता,गयाकुहासे व ठंड से गया जंकशन से होकर गुजरने ने वाली मंगलवार को कई एक्सप्रेस ट्रेनों की रफ्तार थम गयी है. वहीं, नयी दिल्ली से गया आने वाली 12398 नयी दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement