23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली बिल कम करने की जानकारी ले रहे उपभोक्ता

पुस्तक मेले में इंडिया पावर बता रही बिजली बचत के तरीके फोटो : 23 इंडिया पावर 01 (पुस्तक मेले में इंडिया पावर के स्टॉल पर बिजली बचत की जानकारी लेते लोग) संवाददाता, गया इंडिया पावर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बचत के तरीके बता रही है. गांधी मैदान में पुस्तक मेले में इंडिया पावर के स्टॉल […]

पुस्तक मेले में इंडिया पावर बता रही बिजली बचत के तरीके फोटो : 23 इंडिया पावर 01 (पुस्तक मेले में इंडिया पावर के स्टॉल पर बिजली बचत की जानकारी लेते लोग) संवाददाता, गया इंडिया पावर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बचत के तरीके बता रही है. गांधी मैदान में पुस्तक मेले में इंडिया पावर के स्टॉल पर बिजली बिल कम करने व बिजली बचाने के तरीके बताये जा रहे हैं. स्टॉल पर नया कनेक्शन लेने की भी जानकारी दी जा रही है. इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि पुस्तक मेले में कंपनी के स्टॉल पर लोगों को बिजली बचत करने की जानकारी दी जा रही है. अब तक सैकड़ों लोग बिजली बचत करने की जानकारी ले चुके हैं, ताकि उनका बिजली बिल कम हो. मेले में 248 लोगों ने बिजली से जुड़ी शिकायतें की हैं. इनमें से अधिकांश की शिकायतें दूर कर ली गयी हैं. थोड़ी सी सावधानी, कम आयेगा बिजली बिल एजीएम राकेश रंजन ने बताया कि बिजली उपभोक्ता अगर थोड़ी सी सावधानी बरतें, तो बिजली बिल कम हो सकता है. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को बल्ब की जगह ट्यूट व सीएफएल का स्तेमाल करना चाहिए. स्वत: तापमान कम करने वाले आयरन का इस्तेमाल करें. प्रेस करते समय कपड़े पर ज्यादा पानी न डालें. फ्रिज का दरवाजा बार-बार न खोलें. मिक्सर में सूखे पदार्थों की पिसाई न करें, क्योंकि इसमें अधिक समय लगता है. ऐसे कई कारण हैं, जिसे अपना कर उपभोक्ता अपना बिजली बिल कर सकते हैं. (खबर पढ़ ली गयी है-अमरजीत)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें