गया : बोधगया में हुए सीरियल बम ब्लास्ट के मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम ने बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति (बीटीएमसी) के सुरक्षा गार्डो से पूछताछ करनी शुरू कर दी है. एनआइए विशेष कर उन चारों गार्डो से कई बिंदु पर पूछताछ कर रही है, जो सीरियल बम ब्लास्ट की रात ड्यूटी पर तैनात थे.
आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि छह जुलाई की रात महाबोधि मंदिर परिसर में बीटीएमसी के गार्ड राजेंद्र यादव, सुंदर सिंह, श्रीकांत सिंह व ललन कुमार ड्यूटी पर थे. इस बीच, इन गार्डो के घरों तक एनआइए की टीम पहुंच चुकी है. गार्डो का इतिहास खंगाला जा रहा है. हालांकि, इस सीरियल ब्लास्ट को लेकर सुरक्षा गार्ड राजेंद्र यादव ने बोधगया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अब सवाल है कि जिस व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी है, अब उसी से पूछताछ हो रही है. बुधवार को बोधगया दौरे पर आये केंद्रीय गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा था कि हमलावर रात में मंदिर परिसर में घुसे और बमों को प्लांट किया. गृहमंत्री द्वारा खुलासा करने के बाद केंद्रीय एजेंसी एनआइए हरकत में आ गयी और अब उसकी नजर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा में लगे बीटीएमसी के गार्डो पर है.
जानकारी मिली है कि बीटीएमसी द्वारा 21 गार्ड रखे गये हैं. उनमें से चार गार्डो की ड्यूटी रात में महाबोधि मंदिर के परिसर में होती है.