गया: बैरागी स्थित केंद्रीय विद्यालय-वन के प्रिंसिपल उमेश राय 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार से शरद ऋतु की छुट्टी हो रही है. इसे लेकर शिक्षकों व विद्यार्थियों की ओर से सोमवार को ही उन्हें विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी.
इस मौके पर विद्यालय के उप प्राचार्य एएम करकेट्टा ने कहा कि प्रिंसिपल साहब सरलता व सहजता के प्रतिमान हैं. किसी भी समस्या व काम आने पर कभी उन्हें परेशानी में महसूस नहीं किया गया.
वह हमेशा सहज भाव से हर किसी से मिलते. बच्चों से भी उतना ही प्यार जताते जितना शिक्षकों के साथ. समय की प्रतिबद्धता व काम में कर्मठता उनकी खासियत में शामिल है. वह हमलोगों के बीच से विदा हो रहे हैं, पर उनकी कर्तव्यनिष्ठा व सरलता हमें हमेशा याद दिलाती रहेगी. उस मौके पर प्राचार्य उमेश राय की पत्नी तृप्ति राय भी मौजूद थीं.
केवी-टू की प्रभारी प्राचार्या प्रफुल्लित लकड़ा, राजगीर के केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल रामजी सिंह ने भी उनकी विदाई समारोह में अपने विचार रखे. केवी-वन के शिक्षक एमके सिंह व पीके सिंह ने उन्हें गुलदस्ता भेंट किया. शिक्षक एनके झा ने बताया कि फिलहाल उनकी जगह पर किसी प्रिंसिपल की पोस्टिंग नहीं हुई है. पहली जनवरी से विद्यालय के उप प्राचार्य एएम करकेट्टा प्रभारी प्राचार्य रहेंगे.