21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक बुराई: मानपुर में एक अंकीय लॉटरी का धंधा जोरों पर, उजड़ गये कई घर-परिवार

मानपुर: मानपुर में लॉटरी का धंधा काफी बड़े पैमाने पर चल रहा है. रातों-रात अमीर बनने की चाहत में कई लोग अपना सबकुछ गंवा रहे हैं. मजदूरों, ऑटो चालकों, व्यापारियों, बुनकरों, युवाओं व छात्रों का एक बड़ा समूह लॉटरी के दलदल में फंसता जा रहा है. इन दिनों मानपुर में एक अंकीय लॉटरी का धंधा […]

मानपुर: मानपुर में लॉटरी का धंधा काफी बड़े पैमाने पर चल रहा है. रातों-रात अमीर बनने की चाहत में कई लोग अपना सबकुछ गंवा रहे हैं. मजदूरों, ऑटो चालकों, व्यापारियों, बुनकरों, युवाओं व छात्रों का एक बड़ा समूह लॉटरी के दलदल में फंसता जा रहा है. इन दिनों मानपुर में एक अंकीय लॉटरी का धंधा खूब फल-फूल रहा है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक अंकीय लॉटरी का धंधा करनेवाले लोगों का कई दबंग लोग का संरक्षण प्राप्त है. बुनियादगंज व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुहल्लों में दर्जनों जगहों पर चोरी-छिपे लॉटरी चल रही है.

मानपुर के शिव चरण लेन, गबड़ी पर, नदी किनारे पमड़िया घाट, पंपु पर, पुदीना खेत व मल्लाह टोली आदि स्थानों पर सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक लॉटरी की महफिल सजती है. नाम नहीं छापने की शर्त पर एक खिलाड़ी ने बताया कि एक अंकीय लॉटरी का धंधा हिमाचल प्रदेश के लोगों से मोबाइल से जुड़ा है. मानपुर में सात-आठ लोग अपने मुहल्ले में कमीशन पर लॉटरी का धंधा चलाते हैं.

लॉटरी के चक्कर में अब तक दर्जनों लोग कर्ज में डूब कर अपने घर परिवार को तबाह कर चुके है. दर्जनों लोग घर छोड़ कर व्यापार के लिए पलायन कर गये हैं. जानकारी के बाद भी लोग दलदल में फंसते जा रहे हैं. लॉटरी खेलाने वाला करोड़ों का मालिक बना बैठा. गले में सोने की मोटी-मोटी चैन पहन कर समाज में प्रतिष्ठित कहा रहा है.

क्या है एक अंकीय लॉटरी: इस लॉटरी में शून्य से नौ नंबर तक दस अंक (नंबर) होते हैं. लॉटरी खेलानेवाला व्यक्ति 11 रुपये में एक टिकट बेचता है. खेलनेवाले व्यक्ति को नंबर चयन करने का पूरा अधिकार रहता है. फिर ड्रॉ निकाला जाता है. ड्रॉ में अगर अंक नौ निकलता है, तो उस नंबर का टिकट खरीदनेवाला जीत जाता है और दूसरे नंबरों के टिकट वाले खिलाड़ी हार जाते हैं. नौ नंबर वाले टिकट लिये खिलाड़ी को 110 रुपये दिये जाते.

पुलिस की कार्यशैली शक के घेरे में: कई बार मुफस्सिल थाना पुलिस बल द्वारा छापेमारी भी किया गया. कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. पर धंधेबाज लोग बेखौफ धंधा चलाने में लगा है. वहीं बुनियादगंज थाना पुलिस अपनी कार्य लापरवाही के खिलाफ चर्चा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें