बोधगया: गया-डोभी रोड में रविवार की दोपहर ट्रक के कुचलने से बोधगया के रमीज आलम की मौत की सूचना पर सोमवार को युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष भवानी सिंह ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी.
जिला अध्यक्ष ने पीड़ित परिवार को पांच हजार रुपये दिये. जिला अध्यक्ष ने बताया कि वह मगध विश्वविद्यालय के बी-लिस विभाग के निदेशक से भी मुलाकात की व रमीज आलम के नामांकन राशि उनके परिजनों को लौटाने का आग्रह किया. उल्लेखनीय है कि रमीज आलम एमयू में चल रहे वोकेशनल कोर्स बी-लिस का छात्र था. अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित परिवार से मिलने के बाद ज्ञात हुआ कि रमीज के शव को निकालने के लिए अपने स्तर से अर्थमूवर बुलाना पड़ा. उन्होंने
पीड़ित परिवार के हवाले से कहा कि रमीज की मौत के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी देर तक लापरवाही बरती गयी. इससे पहले एमयू के बी-लिस विभाग व गया कॉलेज के एमबीए विभाग में सभी छात्र-छात्रओं ने मृतक की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा व प्रार्थना की. पीड़ित परिवार से मिलने में जिलाध्यक्ष के साथ उपाध्यक्ष डॉ नवनीत कुमार, महासचिव भोला यादव, निशांत कुमार मल्लु, नेहा शाह, शिल्पी, बबीता कुमारी व अन्य छात्र-छात्रएं शामिल थे.