गया : गया व आसपास के जिलों में अधिकतम तापमान में गिरावट से कनकनी बढ़ गयी है. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री व अधिकतम तापमान 20.0 डिग्री सेल्सियस रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री व न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस से नीचे है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे सप्ताह न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 21 व 22 डिग्री के बीच बना रहेगा. यानी, ठंड व कनकनी से फिलहाल राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, सुबह-शाम घने कोहरे का असर रहेगा. अगले दो दिनों तक कोहरे का असर सुबह नौ बजे तक रह सकता है. अपराह्न् चार बजे से कोहरे का असर शुरू हो सकता है. रविवार को सुबह की आद्र्रता 93 प्रतिशत व शाम में आद्र्रता 76 प्रतिशत रही.
चौराहों पर जलाया जा रहा अलाव
गया . कड़ाके की ठंड के बीच रविवार को आने-जाने में यात्रियों व राहगीरों को काफी राहत मिली. शहर में चौक-चौराहों के साथ ही रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर भी अलाव जलाये जा रहे हैं. रविवार से शहर समेत प्रखंडों में भी अलाव की व्यवस्था की गयी है. इससे पूर्व रविवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने सभी एसडीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव जलाने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले के चिह्न्ति 30 स्थानों पर अलाव जाने के निर्देश दिये हैं.
डीएम ने सभी अस्पताल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व प्रमुख चौक -चौराहों पर अलाव जलाने की शीघ्र व्यवस्था करने का कहा है. अलाव जलाने का निरीक्षण सभी अंचलाधिकारी करेंगे. रविवार की देर शाम कई प्रखंडों में भी अलाव जलाये गये. नगर निगम ने शहर में अलाव की कोई व्यवस्था नहीं करायी है. सर्द हवा, दिनभर बदली छाये रहने व शाम ढलते ही कुहासे की वजह से कनकनी काफी बढ़ गयी है. ठिठुरन महसूस होने लगी है. ऐसे में राहगीरों, फुटपाथों पर जीवन गुजारनेवाले, रिक्शा व अन्य वाहनों के चालकों को कनकनी से राहत दिलाने के ल्3िाए अलाव की व्यवस्था की गयी है. चांदचौरा मोड़ पर वार्ड पार्षद शशि किशोर शिशु ने अपने निजी फंड से अलाव जलवाया है.