फोटो- बोधगया. जापान की संस्था हैप्पी साइंस द्वारा बोधगया के महामाया पैलेस होटल में एलकन्टारे का आठवां वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया. हैप्पी साइंस के बोधगया सचिव सुदामा कुमार ने बताया कि जापान के एलकन्टारे विश्व के 113 देशों में धार्मिक संस्था के रूप में कार्यरत हैं. इसी कड़ी में बोधगया में बौद्ध मंदिर बनाने को लेकर जल्द ही शुरुआत होगी. उक्त मंदिर के लिए बोधगया में स्थान का चयन कर लिया गया है. जल्द ही मंदिर का निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर हैप्पी साइंस द्वारा बोधगया में चल रहे स्कूल के बच्चे ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. फोटो-बच्चों के प्रति कार्रवाई करने में बरतें सतर्कता संवाददाता, बोधगयाबाल श्रम व बाल व्यापार सहित बच्चों के यौन शोषण से मुक्ति दिलाने में पुलिस की भूमिका पर बोधगया में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन रविवार को किया गया. इस दौरान सिटी एसपी राकेश कुमार ने आदर्श विशेष किशोर पुलिस इकाई के नोडल अफसरों को कई टिप्स दिये. इस दौरान सिटी एसपी ने कहा कि बाल श्रम, बाल व्यापार व बच्चों के यौन शोषण से जुड़े मामलों को लेकर कई कानून बनाये गये हैं. लेकिन, इस कानूनों को थानाध्यक्षों व बच्चों से जुड़े मामलों की जांच करनेवाले इन्वेस्टिगेशन ऑफिसरों को सरल भाषा में समझाना है. उन्होंने कहा कि बच्चों की गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तार के बाद किन-किन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान देना है, इसका हमेशा ख्याल रखना चाहिए.
BREAKING NEWS
बोधगया में बनेगा जापानी मंदिर
फोटो- बोधगया. जापान की संस्था हैप्पी साइंस द्वारा बोधगया के महामाया पैलेस होटल में एलकन्टारे का आठवां वार्षिकोत्सव रविवार को मनाया गया. हैप्पी साइंस के बोधगया सचिव सुदामा कुमार ने बताया कि जापान के एलकन्टारे विश्व के 113 देशों में धार्मिक संस्था के रूप में कार्यरत हैं. इसी कड़ी में बोधगया में बौद्ध मंदिर बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement