27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानक के हिसाब से नहीं मिलता पोषाहार

आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिदिन 40 बच्चों की बनायी जाती है उपस्थितिफोटो. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 पर बच्चों की कम उपस्थितिप्रतिनिधि, शेरघाटीप्रखंड के घाघर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं. सेविका द्वारा बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषाहार न दिये जाने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र पर भेजना जरूरी […]

आंगनबाड़ी केंद्र में प्रतिदिन 40 बच्चों की बनायी जाती है उपस्थितिफोटो. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 58 पर बच्चों की कम उपस्थितिप्रतिनिधि, शेरघाटीप्रखंड के घाघर गांव में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चे पढ़ने नहीं आते हैं. सेविका द्वारा बच्चों को निर्धारित मात्रा में पोषाहार न दिये जाने के कारण अभिभावक अपने बच्चों को केंद्र पर भेजना जरूरी नहीं समझते. बता दें कि इस स्थिति में सेविका संध्या कुमारी सेंटर के बगल में संचालित प्राथमिक विद्यालय से बच्चों को बुला कर केंद्र खुला रहने का कोरम पूरा कर लेती है. ग्रामीण वेदनारायण सिंह, नरेंद्र सिंह व अविनाश कुमार आदि ने बताया कि यहां बच्चों को दिया जानेवाला पोषाहार मानक के हिसाब से कभी नहीं मिलता है. यही कारण है कि यहां बच्चों की उपस्थिति नहीं के बराबर रहती है. जबकि, सेविका द्वारा प्रतिदिन 40 बच्चों की उपस्थिति रजिस्टर में बनायी गयी है. ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि पदाधिकारी व सीडीपीओ की अनदेखी के कारण यहां का यह हाल बना हुआ है. इधर सेविका संध्या कुमारी ने बताया कि यहां के ज्यादातर बच्चें सरकारी विद्यालय में चले जाते हैं और खाने के समय में यहां चले आते हैं. अगर सेविका का कथन सत्य मान लिया जाये तो एक ही समय में स्कूल और आंगनबाड़ी सेंटर पर बच्चें कैसे भोजन कर पाते हैं. इसके अलावा दोनों जगहों पर बच्चों की उपस्थिति कैसे दर्ज हो जाती है. यह भी जांच का विषय है. सीडीपीओ श्वेता कुमारी का कहना है कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत हमें नहीं मिली है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें