* जिले भर के स्कूलों में आयोजित हुई शिक्षक –अभिभावक गोष्ठी
वजीरगंज : प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय पुरा के प्रांगण में शिक्षक–अभिभावक की गोष्ठी का आयोजन विद्यालय प्रभारी प्रभा कुमारी की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों के बीच विभिन्न सदस्यों पर विस्तृत रूप से चर्चा हुई.
इसमें कक्षा चार से छह, सात व आठ के छात्रों के बीच चार माह बाद भी पाठ्य पुस्तक नहीं होने के कारण के प्रति बताया गया कि पुस्तक अब तक विद्यालय तक नहीं पहुंच सका है. शिक्षकों ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने पर बल देते हुए कहा कि अब विभागीय निर्देशानुसार सरकार द्वारा दिये जाने वाले लाभ के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गयी है.
इस मौके पर शिक्षक राजेश कुमार, मदन मोहन पाल, शंभु शर्मा, रवींद्र कुमार, मंजु कुमारी, कुमारी सत्यभामा, छात्र अभिभावक मिथलेश पांडेय, उपेंद्र प्रजापत, नंदकिशोर शर्मा, प्रमीला देवी, बेबी देवी, भोला सिंह, कृष्णदेव ठाकुर, संजय शर्मा, नरेश प्रसाद, प्रमीला कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे. उधर, श्री रामानुग्रह उच्चतर विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक–अभिभावकों की गोष्ठी हुई.
इसमें विद्यालय वार्तालाप के दौरान इंटर की पढ़ायी के लिए शिक्षक की कमी को पूरा करने के प्रति उचित कदम उठाने की मांग विभागीय पदाधिकारियों से की गयी. शिक्षकों ने बताया कि इस वर्ष इंटर में 90 प्रतिशत व मैट्रिक में 80 प्रतिशत छात्र पास हुए. 16 यूनिट में केवल प्रधानाध्यापक सहित 11 शिक्षक ही कार्यरत हैं. इस मौके पर शिक्षक रवींद्र नाथ सिंह, नरेश प्रसाद सिंह, प्रेम कुमार, आलोक कुमार, भूषण पांडेय, सुरेश सिंह, जनार्दन सिंह, दशरथ दास, रेणु देवी सहित अन्य मौजूद थे.
गुरुआ प्रतिनिधि के अनुसार, प्लस टू इंदिरा प्रोजेक्ट गांधी कन्या उच्च विद्यालय में बुधवार को प्रस्तावित बैठक स्थगित कर दी गयी. प्राचार्य राजकुमार प्रसाद सिंह ने बताया कि विद्यालय के पूर्व सचिव रामचंद्र प्रजापति के निधन के कारण शिक्षक व अभिभावकों की बैठक स्थगित कर दी गयी. यह बैठक पुन: शनिवार को रखी गयी है.
डुमरिया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के सरकारी विद्यालयों में बुधवार को शिक्षक –अभिभावक संघ की बैठक हुई. इस मौके पर अभिभावकों ने शिक्षकों के साथ शैक्षिक प्रगति व अन्य कार्य पर विचार–विमर्श किया. बच्चों की 75 प्रतिशत उपस्थिति पर शिक्षकों ने बल देते हुए अभिभावकों से नियमित स्कूल भेजने का आग्रह किया. डुमरिया के सभी 10 सीआरसी के विद्यालयों में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. नारायणपुर संकुल संसाधन केंद्र के समन्वयक कमलेश यादव ने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अभिभाकों की अहम भूमिका है. इसलिए प्रत्येक माह की 10 तारीख को यह बैठकहोती है.
अतरी प्रतिनिधि के अनुसार, सर्वोदय उच्च विद्यालय सीढ़ दुंदीचक, गुलाबचंद प्लस टू उच्च विद्यालय गोविंदपुर बैरका, प्राथमिक विद्यालय बैरका में अभिभावकों व शिक्षकों की बैठक हुई. इसमें बच्चों की उपस्थिति व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया गया. अभिभावकों द्वारा इस तरह की बैठक नियमित कराने पर जोर दिया गया.
मानपुर प्रतिनिधि के अनुसार, उच्च विद्यालय रसलपुर में प्रभारी प्रधानाध्यापक मदन शर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें शिक्षक व विद्यार्थियों के अलावा अभिभावक भी मौजूद थे. बैठक में नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने शौचालय निर्माण का मुद्दा उठाया. उसे प्रभारी ने विकास मद से निर्माण कराने का आश्वासन दिया. बैठक में पानी, बिजली, नियमित पढ़ायी के अलावा रूटीन सिस्टम अपनाने पर भी बल दिया गया.