बोधगया : मगध विश्वविद्यालय (मविवि) के सेवानिवृत्त व कार्यरत कर्मचारियों के बकाया रुपये का भुगतान करने की अनुमति राज्य सरकार से मिल चुकी है. प्रभारी कुलपति आरके खंडेलवाल के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय कर्मचारियों के बकाये रुपये के भुगतान करने के लिए कुलपति द्वारा राज्य सरकार से आग्रह किया गया था.
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग ने वेतन सत्यापन को आधार मानते हुए कर्मचारियों के लिए जारी रुपये के भुगतान पर रोक लगा दी थी. इसमें से सत्यापन करने के बाद अधिकतर कर्मचारियों का भुगतान कर दिया गया था, लेकिन शेष बचे कर्मचारियों के मामले में कुलपति ने बताया कि तत्काल उन्हें 75 प्रतिशत का भुगतान किया जायेगा. वेतन व पद सत्यापन के बाद शेष रुपये का भी भुगतान कर दिया जायेगा. वीसी ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों के बकाये का भी भुगतान किया जायेगा.