आमस : अकौना पंचायत के शेखबिगहा गांव में बुधवार को बीडीओ लक्ष्मण प्रसाद ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान स्कूल बंद मिला और शिक्षक भी गायब थे. हालांकि, बच्चे शिक्षक के इंतजार से कॉपी किताब लेकर खड़े थे.
यह देख बीडीओ ने बीइओ सुरेंद्र कुमार से शिक्षकों के बगैर सूचना के गायब रहने के संबंध में लिखित जानकारी मांगी है. ग्रामीण उमेश यादव, डब्ल्यू यादव, कारू यादव, मदन दास, तपुर दास, रामस्वरूप दास आदि ने बताया कि प्रति दिन एक न एक शिक्षक गायब रहते हैं. साथ ही विद्यालय परिसर में 10 लाख 72 हजार रुपये की लागत से बनायी जा रहे भवन के निर्माण में नियमितता की शिकायत की.
* बीइओ ने भी किया निरीक्षण
उधर, रमुआचक गांव स्थित मध्य विद्यालय का बीइओ सुरेंद्र कुमार ने निरीक्षण किया. इस दौरान एक शिक्षक मो मोनाजिर हुसैन बगैर सूचना के गायब मिले. इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी ने कुछ भी बताने से परहेज किया, जिसे कड़ी फटकार लगाते हुए एक दिन की हाजिरी काट कर शिक्षक को लिखित रूप से कारण बताने का निर्देश दिया.
इसी क्रम में श्याम नगर निमा में पहुंच कर छात्रों से संबंधित प्रश्न पूछे, जिसे विद्यार्थियों ने सही–सही उत्तर दिया. इससे खुश होकर बीइओ ने उन्हें पुरस्कृत करने की बात बतायी व उपस्थित शिक्षकों को विद्यालय परिसर को साफ रखने व नियमित ससमय ड्यूटी करने की सलाह दी.