31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला प्रशासन का फूंका पुतला

* पंचायत रोजगार सेवकों ने निकाला मशाल जुलूस * 17 को समाहरणालय के समक्ष करेंगे प्रदर्शन गया : जिले के तमाम पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) ने बुधवार को गांधी मंडप से शाम पांच बजे मशाल जुलूस निकाला. विभिन्न मार्गो से होते हुए टावर चौक पहुंच कर पीआरएस ने जिला प्रशासन का पुतला दहन किया. इससे […]

* पंचायत रोजगार सेवकों ने निकाला मशाल जुलूस

* 17 को समाहरणालय के समक्ष करेंगे प्रदर्शन

गया : जिले के तमाम पंचायत रोजगार सेवकों (पीआरएस) ने बुधवार को गांधी मंडप से शाम पांच बजे मशाल जुलूस निकाला. विभिन्न मार्गो से होते हुए टावर चौक पहुंच कर पीआरएस ने जिला प्रशासन का पुतला दहन किया. इससे पूर्व 228 पीआरएस ने पांच जुलाई को सामूहिक इस्तीफा दिया था.

यह सब बाराचट्टी प्रखंड की बजरकर ग्राम पंचायत में कार्यरत पीआरएस अशोक कुमार सिन्हा सरवां पंचायत में कार्यरत पंकज कुमार को उप विकास आयुक्त द्वारा बरखास्त किये जाने के बाद से आंदोलित हैं. और सभी दोनों को पुन: सेवा में वापस लेने की मांग पर अडिग हैं. बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने बताया कि बरखास्त दोनों पीआरएस की सेवा बहाली जब तक नहीं होती जिला प्रशासन के विरुद्ध चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा.

17 जुलाई को समाहरणालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि नौ सूत्री मांगों को लेकर जिले के तमाम पीआरएस ने गत 28 मई से सामूहिक अवकाश शुरू किया था. तब डीआरडीए ने गत 8 जून को सम्मानजनक समझौता करते हुए उनकी सभी नौ मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया गया था. लेकिन मांग पूरा करने की बजाय बरखास्तगी की कार्रवाई की जाने लगी है.

मशाल जुलूस का नेतृत्व जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार, प्रमंडलीय अध्यक्ष संजीत कुमार ने संयुक्त रूप से किया. प्रमोद कुमार सुमन, देवबली कुमार, सुबोध कुमार सांडिल्य, सजरून कुमार, बिरजू कुमार समेत जिले के बड़ी संख्या में पीआरएस शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें