22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब बोधगया में बगैर हेलमेट वालों की खैर नहीं!

पहली जनवरी से हेलमेट पहन कर बाइक चलाना होगा जरूरी गुरुवार को परिवहन पदाधिकारियों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान संवाददाता, बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में अब बगैर हेलमेट के बाइक चलानेवालों की खैर नहीं है. पहली जनवरी से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का नियम लागू कर दिया जायेगा. इसका पालन नहीं करने वालों […]

पहली जनवरी से हेलमेट पहन कर बाइक चलाना होगा जरूरी गुरुवार को परिवहन पदाधिकारियों ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान संवाददाता, बोधगया अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल बोधगया में अब बगैर हेलमेट के बाइक चलानेवालों की खैर नहीं है. पहली जनवरी से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने का नियम लागू कर दिया जायेगा. इसका पालन नहीं करने वालों को जुर्माना भी चुकाना होगा. इसके साथ ही बाइक के आगे नेमप्लेट पर भी बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर अंकित कराना जरूरी होगा. गुरुवार से शुरू किये गये सड़क सुरक्षा अभियान में डीटीओ सुरेंद्र झा, एडीटीओ राजीव कुमार श्रीवास्तव, ट्रैफिक डीएसपी, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल, इंस्पेक्टर नरेश कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने बोधगया-दोमुहान रोड पर नोड वन के पास सुरक्षा अभियान की शुरुआत की. इसमें करीब 150 से ज्यादा ऐसे बाइकचालक पकड़े गये जिन्होंने हेलमेट नहीं पहन रखा था. यह भी कि आधे से अधिक बाइकों पर महिलाएं व बच्चे भी सवार थे. अभियान के तहत गुरुवार को सभी को सिर्फ सुरक्षा के लिहाज से हेलमेट की उपयोगिता के बारे में बताया गया, समझाया गया व कहा गया कि हेलमेट के साथ बाइक चलाने के मामले में पहली जनवरी से बोधगया में पूरी तरह नियम को लागू कर दिया जायेगा. साथ ही इस मामले में बोधगया को ‘मॉडल’ के रूप में भी प्रस्तुत करने की योजना है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि दो-तीन दिनों तक सड़क सुरक्षा अभियान के तहत लोगों को प्यार से समझाया जायेगा. उन्हें यातायात नियमों का पालन करने के बारे में बताया जायेगा. इसके बाद इसे सख्ती के साथ लागू कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें