31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं सुलझा कब्रिस्तान के रास्ते का विवाद

एसडीओ ने सीओ को दिया मापी का निर्देश प्रतिनिधि,गुरारू थाना क्षेत्र के रौदामठ गांव के कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर दो पक्षों में वर्षों से चल रहे विवाद को सुलझाने के गुरुवार को थाना परिसर में एक बैठक हुई. इसमें दोनों पक्षों के लोगों के साथ टिकारी एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी एलपी तिवारी, एलआरडीसी अनिश […]

एसडीओ ने सीओ को दिया मापी का निर्देश प्रतिनिधि,गुरारू थाना क्षेत्र के रौदामठ गांव के कब्रिस्तान के रास्ते को लेकर दो पक्षों में वर्षों से चल रहे विवाद को सुलझाने के गुरुवार को थाना परिसर में एक बैठक हुई. इसमें दोनों पक्षों के लोगों के साथ टिकारी एसडीओ किशोर कुमार, डीएसपी एलपी तिवारी, एलआरडीसी अनिश अख्तर, इंस्पेक्टर मोहम्मद शकील, बीडीओ डॉ मृत्युंजय कुमार, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव व प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद एकराम अहमद ने भाग लिया. बैठक में दोनों पक्षों के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपने-अपने पक्ष रखे. इस दौरान काफी शोर-शराबा भी हुआ. दोनों पक्ष के लोगों को सुनने के बाद एसडीओ श्री कुमार ने विवाद स्थल की मापी कराने का निर्देश स्थानीय सीओ को दिया. गौरतलब है कि रौदामठ गांव के कब्रिस्तान की ओर जानेवाले रास्ते के दोनों ओर हर समय फसल लगे होने के कारण शव को दफनाने के लिए ले जाने के दौरान फसल बरबाद हो जाती है. इसके कारण अक्सर विवाद होता रहता है. स्थायी रास्ता नहीं होने के कारण वक्त-वे-वक्त तनाव होता रहता है. गुरुवार को इसका हल नहीं निकल सका. बैठक में मो शमशाद, मो सलाउद्दीन अंसारी, मो मंसूर, मो रशीद, ज्ञानेंद्र कुमार शीशु, संजू यादव, बरोरह पंचायत के मुखिया देवेंद्र मिश्रा, अनिरुद्ध यादव व पारस पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें