31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क बना तालाब,चलना हुआ दूभर

फोटो-प्रतिनिधि,फतेहपुरप्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर -डुमरीचट्टी सड़क मार्ग की स्थिति काफी दयनीय हो गयी. दो किलोमीटर सड़क मार्ग पर जगह -जगह दो से चार फीट से ज्यादा गडडे बना गया है़ इस मार्ग पर वाहन के अलावे पैदल चलना मुश्किल हो गया है़ सबसे ज्यादा परेशानी फतेहपुर झंडा चौक से लेेकर थाना तक जगह -जगह पानी […]

फोटो-प्रतिनिधि,फतेहपुरप्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर -डुमरीचट्टी सड़क मार्ग की स्थिति काफी दयनीय हो गयी. दो किलोमीटर सड़क मार्ग पर जगह -जगह दो से चार फीट से ज्यादा गडडे बना गया है़ इस मार्ग पर वाहन के अलावे पैदल चलना मुश्किल हो गया है़ सबसे ज्यादा परेशानी फतेहपुर झंडा चौक से लेेकर थाना तक जगह -जगह पानी के भराव के चलते फतेहपुर थाना,पीएनबी बैक जाने के दौरान लोगों को चार फीट गंदा पानी में घुस कर लोग गुजरने के लिए मजबूर है. जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैये के कारण व ठेकेदार के लापरवाही के कारण गत वर्ष 25 लाख की लागत से पीसीसी रोड का निर्माण कराया था. परंतु निर्माण के कुछ ही महीनों के बाद टूटने लगा. इस सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति के कारण कई बार छोटी दुर्घटना घटती रहते है. समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया,तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है़क्रिकेट मैच का आयोजनप्रतिनिधि,फतेहपुरफतेहपुर प्रीमियम लीग के अंतर्गत बुधवार को दो मैच खेला गया़ राम सहाय उच्च विद्यालय के मैदान पर पहले ले मुकाबले में रसुना व गुरपा के बीच खेला गया़ टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए. गुरपा की पूरी टीम मात्र 70 रन ही बना सकी. जवाब में रसुना की टीम ने 10 ओवर में छह विकेट पर ही विजयी रन बना लिया़ वही दूसरा मैच फतेहपुर व डुब्बा के बीच खेला गया. जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए डुब्बा की टीम 16 ओवर में 96 रन बनाया़ फतेहपुर ने मात्र 10 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर विजयी लक्ष्य प्राप्त कर लिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें