गया : तीन जुलाई से अपहृत परैया थाने के खिरी निवासी गोरा मांझी शुक्रवार की शाम अचानक परैया पहुंचे. गोरा मांझी के अपहरण की प्राथमिकी उसके पुत्र जितेंद्र मांझी ने परैया थाने में चार जुलाई को दर्ज करायी थी.
परैया थानाध्यक्ष डॉ राम विलास प्रसाद यादव ने बताया कि जितेंद्र मांझी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी कि जमीन के विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उनके पिता गोरा मांझी का अपहरण कर लिया है.
मामले की छानबीन की जा रही थी कि शुक्रवार की शाम गोरा मांझी अचानक थाना पहुंच गये. गोरा मांझी का कोर्ट में बयान दर्ज करा दिया गया है. बताया गया है कि वह अपने घर को लौट भी गये हैं.