फोटो- सनतनगर निगम कार्यालय के पीछे बनेगा शौचालय कॉम्प्लेक्स सफाई कर्मचारियों से मिले एनसीएसके के सचिव संवाददाता, गया शहर के सफाई कर्मचारियों को जल्द ही वरदी उपलब्ध करा दिया जायेगा. पुरुष सफाई कर्मचारी को ट्रैक सूट व महिला सफाई कर्मचारी को स्वेटर व शॉल दिये जायेंगे. नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने बताया कि नगर निगम के 500 स्थायी सफाई कर्मचारियों को 10 दिनों में वरदी आवंटित कर दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि नगर निगम के पीछे डोमटोली में रहनेवाले लोगों के लिए 20 लाख की लागत से शौचालय कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. इसके लिए निविदा निकाली जा चुकी है. नगर आयुक्त ने बताया कि इसके बाद 10 लाख की लागत से दूसरा शौचालय कॉम्प्लेक्स भी बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के बकाया वेतन के लिए नगर विकास व आवास विभाग को 15 दिन पहले पत्र लिखा है और 13 करोड़ रुपये की मांग की गयी है. पर, अब तक विभाग की ओर से राशि नहीं भेजी गयी है. बुधवार को केंद्र सरकार के एनसीएसके के सदस्य गोपाल कृष्ण सहोत्रा ने निगम के सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद नगर आयुक्त से मुलाकात की. श्री सहोत्रा को सफाई कर्मचारियों ने बकाया वेतन, वरदी व अन्य सुविधाओं को मुहैया कराने में नगर निगम द्वारा की जा रही देरी के बारे में जानकारी दी गयी थी.
BREAKING NEWS
सफाईकर्मियों को मिलेंगे ट्रैक सूट
फोटो- सनतनगर निगम कार्यालय के पीछे बनेगा शौचालय कॉम्प्लेक्स सफाई कर्मचारियों से मिले एनसीएसके के सचिव संवाददाता, गया शहर के सफाई कर्मचारियों को जल्द ही वरदी उपलब्ध करा दिया जायेगा. पुरुष सफाई कर्मचारी को ट्रैक सूट व महिला सफाई कर्मचारी को स्वेटर व शॉल दिये जायेंगे. नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने बताया कि नगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement