प्रतिनिधि, मोहड़ा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय तेतर, सेवतर व प्राथमिक विद्यालय, चंदपुरा का निरीक्षण बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनीष कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में कुछ न कुछ अनियमितता मिली. बीडीओ ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय तेतर में 11 दिसंबर से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा. वहीं राजकीय मध्य विद्यालय सेवतर में 870 छात्र-छात्राएं नामांकित है. लेकिन, विद्यालय में मात्र 114 छात्र-छात्राएं ही थे. पहली कक्षा के छात्र-छात्रों की उपस्थिति रजिस्टर पर 12 बजे तक दर्ज नहीं की गयी थी. वहीं, प्राथमिक विद्यालय, चंदपुरा में प्रधानाध्यापिका विभा देवी गायब मिलीं. बीडीओ ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांगी है. बीडीओ ने बताया कि जहां मध्याह्न भोजन बंद था, वहां शुरू करने का निर्देश दिया गया.क्या कहते है छात्र-छात्राएं राजकीय मध्य विद्यालय, तेतर के छात्र-छात्राओं ने बताया कि समय पर मध्याह्न भोजन नहीं मिलता. छात्र-छात्राओं ने बताया कि स्कूल में कभी शिक्षक नहीं रहते. प्रधानाध्यापक भी कम ही दिखते. क्या कहती हैं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में बीइओ गायत्री देवी ने कहा कि दो शिक्षकों को बीएलओ की ट्रेनिंग में भेजा गया है. बाकी शिक्षक व प्रधानाध्यापिका बीआरसी में कल्याण विभाग के काम में थे. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन मामले की जांच होगी.
BREAKING NEWS
बीडीओ ने किया स्कूलों का निरीक्षण, गायब शिक्षकों से स्पष्टीकरण
प्रतिनिधि, मोहड़ा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय तेतर, सेवतर व प्राथमिक विद्यालय, चंदपुरा का निरीक्षण बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनीष कुमार ने किया. निरीक्षण के दौरान सभी विद्यालयों में कुछ न कुछ अनियमितता मिली. बीडीओ ने बताया कि राजकीय मध्य विद्यालय तेतर में 11 दिसंबर से मध्याह्न भोजन नहीं बन रहा. वहीं राजकीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement