गया: किसानों को 48 घंटे के अंदर आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में धान की खरीद के पैसे भेजे जायें. साथ ही धान की खरीद में गया जिला सूबे का नंबर वन जिला हो, ऐसा प्रयास करें. यह बातें समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को आपूर्ति विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक में खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक ने कहीं.
मंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 48 घंटों के अंदर किसानों के बैंक खाता में पैसे उपलब्ध नहीं किये जाने पर संबंधित पैक्स, व्यापार मंडल, एसएफसी केंद्र के प्रभारी व उससे संंबंधित सभी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. धान खरीद केंद्रों की संख्या बढ़ाने व धान की खरीद केंद्रों पर काउंटर बढ़ाने का निर्देश दिया. बैठक में उन्हें बताया गया कि जिले के 24 प्रखंडों में धान की खरीद के लिए केंद्रों की स्थापना की जा चुकी है.
सभी केंद्रों पर क्रय केंद्र प्रभारी व गोदाम प्रबंधक प्रतिनियुक्त कर दिये गये हैं. मंत्री ने कहा कि बिहार देश का पहला वह राज्य है, जहां धान की न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा राज्य सरकार किसानों को प्रति क्विंटल धान बेचने पर 300 रुपये बोनस देगी. इसके अलावा किसान अपना बोरा में धान लेकर आयेंगे तो अलग से प्रति बोरा 10 रुपये दिया जायेगा.
मंत्री ने जिला सहकारिता पदाधिकारी अभय झा व बिहार राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक संतोष कुमार झा को हर दिन प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया. सभी ट्रांसपोर्टरों को अपनी गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगाने का मंत्री ने निर्देश दिया. ऐसा नहीं करने वाले का लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा. इस मौके पर जिला पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर मेहता आदि मौजूद थे.