गया: रिक्शा चालकों व असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों को जागरूक करने के लिए बुधवार को रेलवे स्टेशन के पास यूनियन कार्यालय में संगोष्ठी शुरू हुई. संगोष्ठी का शुभारंभ करते हुए मगध इंटक अध्यक्ष पंडित गोपाल लाल महतो ने कहा कि वर्ष 2009 में निर्माण मजदूरों के साथ रिक्शा चालकों व असंगठित कामगारों के लिए उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजना का अधिकारी दिया गया. लेकिन, बिचौलिये के कारण सही रूप से लाभ नहीं मिल रहा है.
केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारी अमिताभ प्रकाश ने चार दिवसीय कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि रिक्शा चालकों को स्वास्थ्य, शिक्षा व बचत से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने रिक्शा चालकों को योजनाओं का अधिक लाभ लेने की सलाह दी.