बोधगया: जिले में ऑटो का परिचालन बंद रखने के कारण मंगलवार को गया-बोधगया रिवरसाइड रोड पर आवागमन के लिए तांगे (टमटम) का सहारा लिया गया. गया से बोधगया जानेवाले लोगों को, मुख्य रूप से बोधगया का भ्रमण करने आये विभिन्न जिलों व राज्यों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.
लोग तांगे की सवारी करने पर विवश हुए व समय के साथ-साथ ज्यादा भाड़ा भी चुकाना पड़ा. तांगे चलानेवालों ने मौके का फायदा उठाते हुए मंगलवार को गया से बोधगया व बोधगया से गया के लिए प्रति सवारी 30 से 40 रुपये भाड़ा वसूला. अमूमन ऑटो की बढ़ी हुई संख्या व समय की बचत को देखते हुए लोग गया-बोधगया रोड में ऑटो की सवारी करना ज्यादा मुनासिब समझते हैं.
ऐसी स्थिति में तांगे की मांग नहीं के बराबर रह जाती है. तांगेवाले सिर्फ अब मालवाहक के रूप में ही काम करते देखे जाते हैं. मंगलवार को जैसे उनकी लॉटरी लग गयी व प्रति सवारी 30-40 रुपये के हिसाब से भाड़ा लेकर गया से बोधगया तक की यात्र कराते रहे. हालांकि, इस रोड पर घुघड़ीटांड़ बाइपास से बोधगया तक इक्का-दुक्का ऑटो को चलते भी देखा गया.