विदेशी सिक्कों की नहीं हुई गिनती ऑनलाइन डोनेशन की हो रही तैयारीसंवाददाता, बोधगया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को तीन माह में एक करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई. सितंबर के बाद खोले गये महाबोधि मंदिर के डोनेशन बॉक्स से प्राप्त दान के रुपये की गिनती करने के बाद यह आंकड़ा सामने आया. बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी ने बताया कि दान से एक करोड़ से ज्यादा रुपये बीटीएमसी के खाते में आये. उन्होंने बताया कि इसमें भारतीय व विदेशी दोनों मुद्रा शामिल है. हालांकि, विदेशी सिक्कों की गिनती नहीं की गयी है. एक्सचेंज करने की तैयारी की जा रही है. सचिव ने बताया कि मंदिर परिसर का रख रखाव सहित कार्यरत कर्मचारियों के वेतन व श्रद्धालुओं की सुविधाओं में लगे संसाधनों के मद में होनेवाले व्यय भी दान की राशि से ही पूरी करनी पड़ती है. उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा फिलहाल सुरक्षाकर्मी (बीएमपी) व 26 सीसीटीवी कैमरे उपलब्ध कराये गये हैं. हालांकि, मंदिर की महत्ता को देखते हुए बीटीएमसी द्वारा अब ऑनलाइन डोनेशन की व्यवस्था की जा रही है, ताकि महाबोधि मंदिर में दान को इच्छुक श्रद्धालु ऑनलाइन डोनेशन कर सकें.
महाबोधि मंदिर को तीन माह में दान से मिले एक करोड़
विदेशी सिक्कों की नहीं हुई गिनती ऑनलाइन डोनेशन की हो रही तैयारीसंवाददाता, बोधगया विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर को तीन माह में एक करोड़ से ज्यादा की आमदनी हुई. सितंबर के बाद खोले गये महाबोधि मंदिर के डोनेशन बॉक्स से प्राप्त दान के रुपये की गिनती करने के बाद यह आंकड़ा सामने आया. बीटीएमसी के सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement