22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर में तीन जगह सड़क जाम

फोटो मानपुर 01,02,03,04 कैप्सन- मानपुर बाजार में लोगों को समझाते बीडीओ शत्रुंजय कुमार, वजीरगंज कैंप के डीएसपी एमके आनंद व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद. मानपुर. गया बंद का मानपुर में भी असर रहा. बाजार में दुकानें बंद रहीं. गया-नवादा रोड पर सन्नाटा रहा. इधर, नारायण नगर व बुधगेरे बाजार के पास राजद समर्थकों ने रोड […]

फोटो मानपुर 01,02,03,04 कैप्सन- मानपुर बाजार में लोगों को समझाते बीडीओ शत्रुंजय कुमार, वजीरगंज कैंप के डीएसपी एमके आनंद व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद. मानपुर. गया बंद का मानपुर में भी असर रहा. बाजार में दुकानें बंद रहीं. गया-नवादा रोड पर सन्नाटा रहा. इधर, नारायण नगर व बुधगेरे बाजार के पास राजद समर्थकों ने रोड पर बैठ कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया. मानपुर कलाली रोड पर मानपुर बाजार कल्याण समिति की तरफ से बाजार को बंद कराया गया. कुछ व्यापारियों ने अपनी दुकानें स्वेच्छा से ही बंद रखी थीं. हालांकि, शाम चार बजे के बाद ऑटो व अन्य वाहन चलने लगे थे. इधर, बंदी को लेकर पुलिस भी मुस्तैद थी. पुलिस के जवान गश्ती करते देखे गये. बंदी में समिति के अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद स्वर्णकार, रवींद्र कुमार, राम अवतार प्रसाद, देवकुमार विश्वकर्मा, राजद नेता किशोरी यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष दीनबंधु प्रसाद व मिथिलेश यादव आदि सक्रिय रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें