गया: शहर में सफाई व्यवस्था अभी बेहद लचर हालत में है. यह सब अधिकारियों की लापरवाही का ही नतीजा है. इसको लेकर शुक्रवार को नगर निगम के सफाई विभाग की बैठक के दौरान डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव नाराज दिखे. बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सुबह उन्होंने शहर का जायजा लिया.
इस दौरान अधिकतर इलाकों में कूड़े के ढेर मिले. गली मुहल्लों में भी कचरा पड़ा है. सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि सुबह करीब 11 बजे ही सफाई कर्मचारी अपना कामकाज छोड़ कर चले जा रहे हैं, जबकि उनकी ड्यूटी एक बजे तक की है. उन्होंने इसको लेकर अधिकारियों से जवाब मांगा है. उन्हें सफाई व्यवस्था पर गंभीर होने का निर्देश भी दिया.
बैठक के दौरान डिप्टी मेयर ने रमजान को लेकर सफाई की विशेष व्यवस्था करने का आदेश दिया.
उन्होंने सभी मुसलिम बहुल क्षेत्रों में अधिक लेबर लगा कर सफाई कराने को कहा. इसके अलावा सभी वार्डो में सफाई व्यवस्था के लिए जरूरी उपकरणों की खरीदारी की योजना बनाने का भी निर्देश दिया. सफाई विभाग के पदाधिकारियों को हर रोज सुबह सात से 10 बजे तक शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने को कहा.
डिप्टी मेयर ने कहा कि सफाई व्यवस्था को लेकर कोताही बरदाश्त नहीं होगी. अधिकारी एक सप्ताह के अंदर इसे ठीक करें. बैठक में सफाई पदाधिकारी रमा रमण सिंह, शैलेंद्र कुमार समेत विभाग के कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद थे.