गया: शहर में हर रोज तेजी से बढ़ रहे पॉलीथिन से सभी परेशान हैं. चाहे दुकानदार हों या फिर शहर के लोग. इसके प्रयोग से होनेवाले नुकसान को सभी मानते हैं. लेकिन, विकल्प नहीं होने की स्थिति में इसका प्रयोग उनकी मजबूरी है.
लोगों की मानें, तो अन्य शहरों की तरह अगर यहां भी व्यवस्था में बदलाव शुरू हो, तो धीरे-धीरे ही सही, पर पॉलीथिन के प्रयोग में कमी जरूर आयेगी.
प्रभात खबर ने शहर के व्यवसायियों व लोगों से पॉलीथिन के प्रयोग क्यों करते हैं, इस बारे में उनकी राय ली. पेश है शहर के व्यवसायियों व आम लोगों की राय.