गया: विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर हुए हमले के विरोध में मंगलवार को गया बंद का समर्थन शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक संघ ने किया है.
संघ के सचिव श्यामसुंदर प्रसाद ने बताया कि चिरैयाटांड स्थित संघ के कार्यालय में बैठक कर बंद का समर्थन करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में मदन प्रसाद, कैशर इमाम, नन्हे सिंह, शंकर प्रसाद, रोशन यादव व पप्पू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे. उधर, युवा जदयू नेता चंदन कुमार यादव ने विधायक पर हुए हमले की निंदा की है.
उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारियों से मारपीट करने के आरोपितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग की है. अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री सह जिलाध्यक्ष राजेश बली ने तिलकुट के कारोबारी धीरेंद्र केसरी व विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव के बीच हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
राजद के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने सोमवार को गया बार एसोसिएशन के ऊपरी मंजिल पर अधिवक्ताओं के साथ बैठक की और विधायक पर हुए हमले की निंदा की. राजद के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने विधायक पर हुए हमले की घोर भर्त्सना की और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की. इधर, टिकारी प्रतिनिधि के अनुसार, टिकारी के राजद प्रखंड अध्यक्ष अलखदेव सिंह, डॉ गोपाल कृष्ण, सुभाष यादव, बंटी यादव, राजदेव सिंह चंद्रवंशी, रामलखन भगत, सच्चिदा यादव, अवधेश यादव, अनिल यादव, मनोज कुमार भारती व विनोद शर्मा ने विधायक पर हुए हमले की निंदा की है और पुलिस के वरीय अधिकारियों से दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.