28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विधायक पर हमले के बाद एकजुट हुए नेता

गया: विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर हुए हमले के बाद सोमवार को देर शाम तक शहर के चिरैयाटांड मुहल्ला स्थित विधायक के आवास पर महागंठबंधन के नेताओं व विधायक के शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा. चिरैयाटांड स्थित ‘मगध सम्राट’ के घर शाम में आवास पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, […]

गया: विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव पर हुए हमले के बाद सोमवार को देर शाम तक शहर के चिरैयाटांड मुहल्ला स्थित विधायक के आवास पर महागंठबंधन के नेताओं व विधायक के शुभचिंतकों का आना-जाना लगा रहा. चिरैयाटांड स्थित ‘मगध सम्राट’ के घर शाम में आवास पर राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी व जदयू महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल की मौजूदगी में महागंठबंधन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई. राजद जिलाध्यक्ष ने कहा कि विधायक पर हमला करने की जितनी निंदा की जाये कम है.

घटना के विरोध में मंगलवार को शांतिपूर्ण माहौल में गया बंद रखा जायेगा. मंगलवार की सुबह गांधी मंडप में महागंठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता एकत्रित होंगे. प्रतिरोध मार्च निकाला जायेगा.

जदयू जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि विधायक पर हमला करनेवाले श्रीराम तिलकुट भंडार के दुकानदार के व्यवहार से कई लोग पीड़ित हैं. व्यक्तिगत तौर पर उस दुकानदार को हम भी अच्छी तरह से जानते हैं. आये दिन दुकानदार व उसके कर्मचारियों द्वारा तिलकुट खरीदने जानेवाले ग्राहकों के साथ र्दुव्‍यवहार व मारपीट की बात सामने आती है. कोई दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष चिरागुद्दीन रहमानी ने कहा कि कानून को हाथ में लेना गलत है.

जदयू के महानगर अध्यक्ष राजू वर्णवाल ने कहा कि विधायक पर हुए हमले की निंदा करने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. सूबे में उनकी पार्टी की सरकार है. हम सभी गुलाब के फूल के साथ मंगलवार को गया शहर के व्यवसायियों के पास जायेंगे. बंद के आह्वान को सफल बनाने में मदद करने की अपील करेंगे. हर दुकानदार को गुलाब का फुल भी दिया जायेगा. हमारी कोशिश होगी कि शांतिपूर्ण माहौल में बंद हो. अगर कोई असामाजिक तत्व गड़बड़ी करने की कोशिश करे, तो उसकी पहचान करें और उसे पुलिस को सौंप दें. अगर बंद के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई, तो सभी समाचार पत्रों के मुख्य पृष्ठों पर महागंठबंधन की करतूत की चर्चा रहेगी. इस मौके पर पूर्व सांसद रामजी मांझी, राजद युवा नेता विनय कुमार यादव, वीरभद्र यशराज सहित राजद, जदयू व कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें