गया: बिहार पुलिस सेवा के 44वें बैच के पुलिस अधिकारी अली अंसारी ने गुरुवार को नये सिटी डीएसपी का पदभार संभाल लिया. डीएसपी कार्यालय में उन्होंने पूर्व डीएसपी राकेश कुमार से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने क्राइम रीडर मो मन्नान सहित अन्य कर्मचारियों का परिचय लेने के साथ ही फाइलों के रख-रखाव की भी जानकारी ली.
बजरंग दल के नेता मणि लाल बारिक, शांति निकेतन एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी, वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद, शशि किशोर उर्फ शिशु, संतोष सिंह व अन्य लोगों से उन्होंने शहर की विधि-व्यवस्था सहित अन्य मामलों की जानकारी ली. डीएसपी ने बताया कि मगध क्षेत्र में उनकी पहली पोस्टिंग है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2007 में भागलपुर के सिटी डीएसपी के रूप में की थी. वर्ष 2010 में उनकी पोस्टिंग डेहरी के एसडीपीओ के रूप में हुई. 2012 में उनका स्थानांतरण कटिहार जिले के मनिहारी के एसडीपीओ के रूप में हुआ. इसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उन्हें यहां भेज दिया.
उन्होंने बताया कि गया जैसे ऐतिहासिक शहर में अमन-चैन व शांति, सदभाव का वातावरण बनाये रखना उनकी प्राथमिकता होगी. दुनिया के कोने-कोने से आनेवाले श्रद्धालु यहां से शहर व समाज की अच्छी छवि लेकर लौटें, इसके लिए गंभीर प्रयास किये जायेंगे. व्यवसायियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा. श्री अंसारी ने कहा है कि ट्रैफिक की समस्या से निबटने के लिए भी कारगर कदम उठाये जायेंगे.