गया: शहर के गोल-बगीचा मुहल्ले में गुरुवार को गर्भवती आरती केसरी की मौत को लेकर कोतवाली थाने में उसके ससुरालवालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आरती गोल-बगीचा मुहल्ले के रहनेवाले रिंकू केसरी की पत्नी थी.
देवघर के रहने वाले लक्ष्मी नारायण केसरी की बेटी आरती की शादी तीन वर्ष पूर्व रिंकू के साथ हुई थी. रिंकू ने एक वर्ष पहले एक बच्चे को जन्म दिया था. पता चला है कि वह फिर गर्भवती थी. उसका इलाज भी चल रहा था, लेकिन आरती की मौत की सूचना मिलते ही उसके मायके वाले गया पहुंचे और कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी.
सिटी डीएसपी अली अंसारी ने बताया कि मृतका आठ माह से गर्भवती थी. उसकी मौत के कारणों का पता नहीं चला है. कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने घटनास्थल का जायजा लिया है. उनके अनुसार, प्रथम दृष्टया मृतका के शरीर पर जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. सिटी डीएसपी ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.