गया: बेलागंज प्रखंड के परवल बिगहा गांव के पिंटू कुमार गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वह बहुत गरीब हैं. प्रेरणा केंद्र में नामांकन कराकर अच्छे अंक से मैट्रिक पास करना चाहते हैं.
इस पर डीएम संजय कुमार ने पिंटू कुमार को आश्वासन देते हुए कहा कि पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत नहीं होगी. उन्होंने डीइओ को कार्रवाई कर नामांकन कराने का निर्देश दिया. बोधगया के मटिहानी निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह सत्र 2014-15 के बीएड के छात्र हैं. छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है.
डीएम ने जिला कल्याण पदाधिकारी को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया. नगर प्रखंड के मध्य विद्यालय, शहबाजपुर के सेवानिवृत्त शिक्षक एकरामउद्दीन ने बताया कि वह 2014 के फरवरी में रिटायर्ड हुए. सामान्य भविष्य निधि का लाभ नहीं मिला रहा है. डीएम ने डीइओ से अविलंब लाभ दिलाने को कहा.