सेविका व सहायिकाओं ने नहीं किया सीडीपीओ के आदेश का अनुपालन संवाददाता, गयानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पिछले सप्ताह सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा ने 16 पंचायतों के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ बैठक की थी. बैठक में सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने क्षेत्र के अनाथ बच्चों की सूची तैयार कर कार्यालय को सौंपे. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया था कि आंगनबाड़ी केंद्र पर हर बुधवार व शुक्रवार को अंडा का वितरण किया जायेगा. लेकिन, ऐसा कुछ हुआ नहीं. बीस सूची सदस्य अनिल सिंह, रंजीत कुशवाहा, शिव पूजन प्रसाद सहित गांव के अर्जुन मांझी, बिंदेश्वर मांझी, कारू मांझी, फुलवा देवी व कनीया देवी आदि ने बताया कि समय से आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुलता है. अंडा का एक दिन भी वितरण नहीं किया गया. इसकी लिखित सूचना सीडीपीओ को दी गयी है. लेकिन, आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति एकदम खराब है. दो-तीन महीने में एक बार चावल का वितरण किया जाता है. बच्चों को सही ढंग से पढ़ाया नहीं जाता है. आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 17 में सेविका नहीं आती है. इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि अभी मैं जिला मुख्यालय से बाहर हूं. इसकी जांच करायी जायेगी.
BREAKING NEWS
आंगनबाड़ी से बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ
सेविका व सहायिकाओं ने नहीं किया सीडीपीओ के आदेश का अनुपालन संवाददाता, गयानगर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में पिछले सप्ताह सीडीपीओ स्नेहा सिन्हा ने 16 पंचायतों के आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं के साथ बैठक की थी. बैठक में सीडीपीओ ने सभी आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को निर्देश दिया था कि वह अपने-अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement