बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के स्थापना काल से ही सीनेट सदस्य रहे पूर्व मंत्री डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर बुधवार को एमयू मुख्यालय में शोकसभा हुई. कुलपति प्रो एम इश्तियाक के नेतृत्व में आयोजित शोकसभा में अन्य पदाधिकारी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.
इस दौरान डॉ सिंह के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संदेश पढ़ा गया. इसमें स्वर्गीय सिंह का मगध विश्वविद्यालय के प्रति सर्मपण व सराहनीय योगदान की चर्चा की गयी. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. इसके बाद प्रशासकीय भवन व विभिन्न पीजी विभागों में कामकाज बंद कर दिया गया.
उधर, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में बुधवार को प्रसिद्ध चिकित्सक व पूर्व मंत्री डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर शोकसभा की गयी. शोकसभा में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गयी व उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. शोकसभा में कॉलेज के प्राचार्य डॉ सत्येंद्र प्रजापति समेत शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे.
आज एमयू में रहेगी छुट्टी
सीनेट सदस्य डॉ विजय कुमार सिंह के निधन पर एमयू प्रशासन ने गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय में अवकाश की घोषणा की है. डॉ सिंह के सम्मान में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की. एमयू प्रशासन के इस कदम की शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने सराहना की.