बोधगया: महाबोधि मंदिर क्षेत्र में बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए बोधगया-दोमुहान रोड पर नोड वन (सुजाता बाइपास) के समीप बिहार पर्यटन विभाग की तरफ से बुधवार को स्थायी बैरियर लगाया गया है, लेकिन, कुछ ही घंटे बाद मिलिटरी वाहन के धक्के से बैरियर धराशायी हो गया.
बैरियर लगाने का काम अभी पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि बुधवार की अपराह्न् करीब तीन बजे बोधगया मंदिर क्षेत्र से दोमुहान की ओर जा रहे एक मिलिटरी वाहन के धक्के से बैरियर टूट गया.
बैरियर के खंभों को सीमेंट से जाम किये गये थे, जो पूरी तरह से सेट नहीं हुआ था. मिलिटरी वाहन के धक्के से बैरियर टूटने के बाद उक्त स्थान पर अफरा-तफरी मच गयी. बैरियर के पास रहे तैनात बीएमपी के जवानों ने मिलिटरी वाहन को रोका व इसकी सूचना बोधगया के थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने मामले की जांच कर सड़क पर यातायात बहाल कराया.