बोधगया: थाना क्षेत्र के मियांबिगहा मुहल्ले में मंगलवार की रात 20 वर्षीया पूजा देवी नामक एक महिला ने फांसी लगा कर जान दे दी. वह अपने पति के साथ मियांबिगहा मुहल्ले में किराये के कमरे में रहती थी. उसके पति करम कांति बोधगया के एक पर्यटन बस में कंडक्टर के रूप में काम करते हैं.
वह दरभंगा जिले के सिमरी थाना क्षेत्र के सिमरी गांव के रहनेवाले हैं. बोधगया थाने से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को करीब 11 बजे मकान मालिक के घरवालों ने पूजा के कमरे का दरवाजा बंद होने पर आवाज लगायी. अंदर से कोई आवाज नहीं आने पर शक हुआ. वेंटिलेटर से कमरे के अंदर देखने पर महिला का शव रस्सी के सहारे लटका हुआ देखा गया.
उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को बाहर निकाला व पंचनामा तैयार कर शव का पोस्टमार्टम कराया. बोधगया के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि मकान मालिक राहुल अग्रवाल ने थाने में यूडी (अननैचुरल डेथ)का मामला दर्ज कराया है. घटना के दौरान पूजा का पति करम कांति बस के साथ वाराणसी गया था. महिला का कोई भी बच्च नहीं है.