गया: शहर की एपी कॉलोनी स्थित विष्णु विहार होटल में बुधवार को शांति निकेतन एकेडमी की ओर से समारोह का आयोजन कर पूर्व सिटी डीएसपी राकेश कुमार को विदाई दी गयी. स्कूल के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू सहित शहर के ख्यातिप्राप्त डॉक्टरों व बुद्धिजीवियों ने उन्हें देवी-देवताओं के तैल चित्र व पुष्प गुच्छ भेंट दिये.
समारोह को संबोधित करते हुए चैंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष डॉ कौशलेंद्र प्रताप व डॉ अनूप केडिया ने कहा कि व्यवसायियों का संबंध पुलिस विभाग से हमेशा रहा है. व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर हमेशा चिंता बनी रहती है. लेकिन, राकेश कुमार के कार्यकाल में व्यवसायियों ने काफी सुकून महसूस किया.
हाल के एक दशक में चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से किसी भी पुलिस पदाधिकारी के स्थानांतरण पर उन्हें समारोह कर विदाई नहीं दी गयी. श्री कुमार ने अपने काम से सभी व्यवसायियों का दिल जीत लिया. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभय सिम्बा ने कहा कि राकेश कुमार ने न्याय देने की मिसाल पेश की है. कम समय के कार्यकाल में सटीक व सही निर्णय लेने के कारण वे हमेशा चर्चा में बने रहे. सिटी डीएसपी ने कहा कि किसी भी पदाधिकारी के कार्यो का असली मूल्यांकन जनता ही करती है. इसका खुलासा तब होता है, जब उसका स्थानांतरण होता है.
गया शहर कई मायने में महत्वपूर्ण है. शहर की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाये रखने में शहरवासियों ने हाल के वर्षो में महती भूमिका अदा की है. चाहे रामनवमी का पर्व हो या किसी अन्य धर्म-संप्रदाय से जुड़े पर्व. हर मौकों पर हर मुहल्ले के 25-25 युवक पुलिस प्रशासन के लिए 24 घंटे लगे रहते थे. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए वे युवक कारगर साबित होते थे.
किसी प्रकार की घटना होने पर हर मुहल्ले से युवक उनसे लगातार संपर्क में रहते थे और सही व गलत की जानकारी देते थे. उन्होंने लोगों से विधि-व्यवस्था को बनाये रखने में भूमिका निभाते रहने की अपील भी की. उन्होंने कहा कि गया शहर से उन्हें ऐसा लगाव हो गया था, मानों इसी शहर में बचपन बीता हो. सरकारी नौकरी में स्थानांतरण होना एक प्रक्रिया है. लेकिन, आप सभी शहरवासियों की याद हमेशा आयेगी. समारोह को भाजपा के जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, सार्जेट मेजर कल्पनाथ सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, डॉ नवनीत निश्चल, डॉ ऋषिकेश कुमार, वार्ड पार्षद शशि किशोर उर्फ शिशु, विजय शर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया. इस मौके पर राधेकांत शर्मा, शैलेंद्र कुमार, लव कुमार, कुश कुमार, बबलू कुमार, रंजन शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.