गया: टिकारी में सरकारी योजनाओं में जम कर लूट मची है. पहले से ही बने सरकारी पोखर में नया तालाब खोद कर सरकारी पैसे का गबन कर लिया गया है. यह कहना है पूर्व जिला पार्षद सुमंत कुमार का. उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी को आवेदन देकर इसकी जांच कराने की मांग की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि टिकारी प्रखंड के मखदुमपुर पंचायत अंतर्गत मखदुमपुर गांव में नया तालाब नहीं खोदा गया है.
यहां पहले से ही बने सरकारी पोखर में ही नया तालाब बना दिया गया है. जबकि, वह पहले से ही किसानों के लिए सिंचाई का साधन था. जबकि, नियमों के अनुसार, निजी जमीन पर ही तालाब खोदना है.
अब पहले से ही बने पोखर में तालाब कैसे खोद दिया गया, यह भी आश्चर्य की बात है. उन्होंने जिलाधिकारी को दिये एक अन्य आवेदन में जिला कृषि पदाधिकारी पर कृषि यंत्र के नाम पर अनुदान देने में घोर अनियमितता बरतने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने एक ही परिवार को सभी कृषि यंत्र के लिए अनुदान देने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कृषि मेले के दौरान लगायी गयी दुकान भी कागजों पर ही सिमटी है.